3 मिनट में दिए 80 सवालो के जवाब, वर्ल्ड अबेकस चैम्पियनशिप में इन बच्चों ने किया बीकानेर का नाम रोशन

Spread the love

बीकानेर। महज तीन मिनट का अधिकतम समय और गणित के 80 सवालों को पलक झपकते ही हल करना। सुनने में बड़ा आश्चर्य होता है और करने में मुश्किल। पर ऐसा कर दिखाया है बीकानेर के नौनिहालों ने। जिन्होंने वर्ल्ड अबेकस चैम्पियनशिप में बीकानेर का नाम रोशन किया। जानकारी देते हुए एडवांस अबेकस एकेडमी के डायरेक्टर लाल सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नौ देशों के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें से बीकानेर के दो बच्चों ने खिताब जीता। वहीं पांच अन्य बच्चों ने फर्स्ट रैंक हासिल किये। ऐसे बच्चों को 27 अगस्त को दोपहर तीन बजे पारीक चौक स्थित ज्ञानोदय भवन में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मोटिवेशन स्पीकर गोविन्द भादू,एडीईओ सुनील बोड़ा,डॉ अर्पिता गुप्ता,इंजी ज्योति स्वामी व ज्ञानोदय पारीक सार्वजनिक समिति के अध्यक्ष गिरीराज पारीक बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा अमेरिका,आस्ट्रेलिया,मालदीव,साउथ अफ्रिका,आबूधापी जैसे देशों के बच्चों ने भागीदारी निभाई। सिंह ने बताया कि इन मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह के बाद शाम को मोटिवेशनल रैली पारीक चौक से निकाली जाएगी। जिसमें विजेता बच्चे अपने खिताब के साथ शहर का भ्रमण करेंगे। विनय हर्ष,सोनू सर भी मौजूद रहे।
इन बच्चों ने दी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में एडवांस अबेकस एकेडमी के 9 बच्चों ने भाग लिया। इनमें देवांश नारायण तिवाड़ी व मन्नत कालरा ने खिताब जीता। तो चेष्टा स्वामी,सचिन खत्री,दीविशा,कनिका पारीक,मोक्षा पारीक,मृदुषी गुप्ता व साहित्य अग्निहोत्री ने फर्स्ट रैंक हासिल की है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.