


बीकानेर। 67 वी राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के तहत द्बितीय राज्यस्तरीय विद्यालय योग प्रतियोगिता जैतारण पाली में बीकानेर के मोहित स्वामी ने स्वर्णपदक एवं मुकुल ने रजत पदक प्राप्त करके राजस्थान में बीकानेर का परचम लहराया । प्रवीर योगासना स्पोर्ट्स अकादमी के डायरेक्टर योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित ने बताया मोहित स्वामी योग इवेंट रिडमिक आयु वर्ग 17 वर्ष में पूरे राजस्थान में प्रथम आया है एवम मुकुल आर्टिस्टिक में द्वितीय स्थान पर आया है. इस अवसर पर योग प्रशिक्षक अजय स्वामी, निखिल, रामेंद्र हर्ष , शुभम ,राजेंद्र व्यास, हितेंद्र मारू, किशन ने सभी विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।