


नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही एक और अच्छी खबर मिल सकती है। मार्च 2025 तक के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के आधार पर जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (डीए) में 2 प्रतिशत से 3 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस वर्ष मार्च 2025 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीए में 2 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी, जिससे डीए 53 प्रतिशत से बढक़र 55 प्रतिशत हो गया था। यह वृद्धि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी गई और इसका लाभ केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को मिला। श्रम मंत्रालय के तहत आने वाले श्रम ब्यूरो ने मार्च 2025 के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए CPI-IW डेटा जारी किया है, जो 143.0 अंक पर पहुंच गया है। यह 0.2 अंक की बढ़ोतरी दर्शाता है और यह संकेत देता है कि मुद्रास्फीति में वृद्धि हो रही है, जो डीए बढ़ोतरी के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम बढ़ोतरी
जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए होने वाली यह डीए बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम संशोधन मानी जा रही है। इसे लेकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में खासा उत्साह है। उम्मीद है कि अक्टूबर या नवंबर 2025 तक इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।