


बीकानेर। जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में एक पदयात्री की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं देर रात को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक पिकअप ने दो पैदलियों के टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार सरदारशहर के रहने वाले दो युवक रामदेवरा पैदल जा रहे थे। इसी दौरान बेनीसर बस स्टैंड के पास पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर एक युवक के सिर में चोट होन के कारण उसे पीबीएम रैफर कर दिया गया।