


बीकानेर। दीपावली पर बक्शीश के नाम पर निजी क्षेत्र में काम करने वालों लोगों के साथ सरकारी कर्मचारी भी त्योहारी रूपये या सामान मांगते है। ऐसे कार्मिकों पर शिकंजा कसने के लिये भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक हेल्पलाईन नंबर जारी किये है। जिसके जरिये घूसखोरों पर कार्यवाही कर सके। रिश्वतखोरी संबंधी सूचना टोल फ्री नंबर 1064 और वाट्सएप हैल्पलाइन नंबर 9413502834 पर दी जा सकती है। एसीबी की सक्रियता का यह नतीजा है कि पिछले 11 दिन में 16 कार्रवाई कर चुका है साथ ही इन कार्रवाई में 18 लोगों को जेल हो चुकी है।