अब बैंक में जाने से खतरा नहीं…पढ़े पूरी खबर

No danger of going to bank now
Spread the love

बीकानेर। जिले के देशनोक स्थित एसबीआई बैंक शाखा में आने-जाने में अब किसी भी प्रकार खतरा नहीं हो सकता है। कोविड-19 के चलते मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने देशनोक स्थित एसबीआई बैंक शाखा में सैनेटाइजर मशीन लगाई है। देशनोक के मिस्त्री अनारदीन गौरी ने बताया कि इन नेक काम के लिए उनके साथी दाऊद मोहम्मद गौरी, मोहम्मद मुस्तफा राठौड़, मिस्त्री उमर रजा गौरी, इश्तियाक अली, आदम अली, अमीन अली राठौड़, गुलजार अली ने सहयोग किया और बैंक के बाहर यह मशीन लगाई गई। वहीं इससे पूर्व भी देशनोक स्थित सामुदायिक चिकित्सालय व देशनोक पुलिस थाने में भी सैनेटाइजर मशीन लगा चुके है। गौरी ने बताया कि बैंक में आने व जाने वाला हर व्यक्ति सैनेटाइजर हो सके जिससे संक्रमण का खतरा नहीं होगा। इस अवसर शाखा प्रबंधक रवि कुमार व समस्त देशनोक बैंक स्टाफ, देशनोक पुलिस के एएसआई रणजीत सिंह मौजूद रहे। इंडियन यूथ पावर के संयोजक अब्दुल रहमान लोदरा ने मुस्लिम समुदाय की ओर से सैनेटाइजर मशीन लगाने के जनहित कार्यों की सराहना की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply