पशु-पक्षियों की सेवा से बड़ा पुण्य नहीं

No greater virtue than serving animals and birds
Spread the love

बीकानेर। मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान की ओर से बालसंत का एक कदम पशु पक्षियों की सेवा की ओर.. शुक्रवार को भी जारी रहा। मनु महाराज के सानिध्य में चल रहे इस सेवा अभियान में शुक्रवार को बाल संत छैलबिहारी महाराज, हरिकिशन नागल, रेंवत राठौड़, श्याम नारायण पारीक, मूलकृष्णांश, शिव आसदेव आदि ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पशुओं को चारा व पक्षियों को चुग्गा डाला तथा पक्षियों के लिए इस गर्मी के दौरान पीने के पानी के लिए लगे पाळसियों में पानी डाला। शुक्रवार को सवा मण चारे व चुग्गे के साथ एक सौ पालसियों का सहयोग मिला।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply