सरकारी विभाग में फाइलों की वस्तुस्थिति जानने के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जाने क्यूं…

No longer lying in government work, you will be able to know the status of your file in one click
Spread the love

बीकानेर। सरकारी विभागों में फाईल पर क्या कार्यवाही हो रही है? फाईल कहां है? फाईल पर आगे क्या होगा? अब आपको इन सभी सवालों के जवाब चाहिये तो दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जी हां, दरअसल अब सभी फाईल की जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राजकार्य में पारदर्शिता, सुगमता, सरलता एवं समयबद्धता से पत्रावलियों की ट्रेकिंग के लिए सभी विभागों में फाईल ई-ट्रेकिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए है। दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार ई-फाईल ट्रेकिंग सिस्टम से फाईलों एवं पत्रावलियों के चलने में पारदर्शिता एवं तेजी आएगी और कब, कहाँ, किसके पास कौनसी फाईल प्रक्रियाधीन है यह जानना और जल्दी कार्यवाई करना भी आसान हो जाएगा। आर्य ने निर्देश दिये है कि जिन विभागों में अभी तक ई-फाईल ट्रेकिंग सिस्टम लागू नहीं है वे तुरंत प्रभाव से इस व्यवस्था को लागू करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से राज-काज, ई-ऑफिस, ई-फाईल की प्रणाली को पूर्ण रूप से लागू करने के विषय पर भी चर्चा की और सभी को इस सबंधं में प्रारंभिक तैयारी करने के निर्देश भी दिए। इस तकनीक के माध्यम से फाईल कहॉ से कब शुरू हुई, रिसिव हुई अथवा पेंडिंग है या डिस्पॉज है या फिर फॉरवार्ड हुई है इस प्रकार की जानकारी ऑन-लाईन देखी जा सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply