


बीकानेर। आरसी और ड्राईविंग लाइसेंस अब व्यक्तिगत मिल सकेंगे। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रवि जैन ने एक आदेश जारी करके परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी व्यक्तिगत लेना चाहें तो उसे व्यक्तिगत आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस हाथो-हाथ उसी दिन दी जाने की सुविधा होगी। ज्ञात हो कि अभी तक आरसी और लाइसेंस आवेदक को व्यक्तिगत न देकर डाक या कोरियर से उसके निवास पते पर भेजा जाता था जो अनेक बार त्रुटि वश कहीं का कही पहुँच जाता था। कई बार एक लिफाफे में दो-दो लाइसेंस भेज दिए जाते थे। गौरतलब हैं कि तीन माह पूर्व परिवहन मन्त्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी इस पर आपत्ति जता चुके थे। प्रमुख सचिव रवि जैन ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति अपने आरसी व लाइसेंस ऑफिस से लेना चाहें उन्हें ये दस्तावेज सम्बंधित अधिकारी तत्काल उपलब्ध करवाए एवं जो दूर निवास करते है उन्हें डाक से भिजवाए। साथ ही इस संदर्भ में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता संघ व बीकानेर सिटीजन एसाोसिएशन के एडवोकेट हनुमान शर्मा ने परिवहन मंन्त्री और प्रमुख परिवहन सचिव को पत्र लिखा था कि आरसी व लाइसेंस डाक से न भेजकर व्यक्तिगत दिए जाए।