


बीकानेर। नो पार्किंग क्षेत्र में टैक्सी खड़ा करने से मना करने पर चालक ने हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट की। इस आशय का मामला तिलक नगर निवासी जयवीर सिंह ने गोपेश्वर बस्ती निवासी छोटू खां के खिलाफ सदर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। आरोप लगाया गया है कि आरोपी चालक एक फरवरी को अम्बेडकर सर्किल स्थित नो पार्किंग क्षेत्र में टैक्सी को खड़ी कर सवारियां ले रहा था। जब इसको नो पार्किंग क्षेत्र से टैक्सी हटाने के लिए कहा तो वह आवेश में आ गया तथा मौके पर तैनात हैड कांस्टेबल से उलझ गया। इस दौरान गहमागहमी इतनी अधिक हुई के आरोपी चालक ने हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।