नहीं चलेगी कोई सिफारिश और ना ही धौंस, अब यातायात नियमों का उल्लघंन किया तो पड़ेगा महंगा

No recommendation nor bullying will work, now if you violate the traffic rules then it will be costly
Spread the love

बीकानेर। अब नहीं चलेगी कोई सिफारिश, और ना ही चलेगी कोई धौंस यदि यातायात नियमों का उल्लघंन किया तो पड़ेगा महंगा। घरों से निकलने से पहले हेलमेट व यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाए वरना अब पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तहत् यातायात नियमों के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आज से शुरू किया गया है। इसके तहत् गाडिय़ों के काले शीशे, तेजगति, क्षमता से अधिक सवारियां एवं बिना हेलमेट वालों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी। इस दौरान अगर किसी वाहन चालक ने किसी की सिफारिश करवाई तो उस व्यक्ति का वाहन तो छोड़ दिया जाएगा लेकिन उसका चालान उस वाहन चालक के घर भिजवाया जाएगा। ट्रेफिक डेमेज कंट्रोल करने के लिए यातायात पुलिस, थाने, हाई-वे मोबाइल टीमें नियमित रूप से हर दिन ट्रैफिक वॉयलेशन पर कार्रवाई करेंगी। यातायात नियमों की अहवेलना करने वालो पर पुलिस ने अब सख्ती का मन बना लिया है। आज से बिना हेलमेट के बाइक चलाते पाए जाने पर पुलिस जुर्माने के साथ-साथ लाइसेंस भी निलंबित करेगी। इस अभियान को लेकर ट्रेफिक सीओ अजयसिंह एवं ट्रेफिक प्रभारी प्रदीप सिंह की जिम्मेवारी तय की गई हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। जिले के सभी सर्किल सीओ व थानाधिकारी भी सहयोगी होंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.