मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर 4 बीएलओ को नोटिस

Notice to 4 BLO for absentee voter list revision program
Spread the love

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 29 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर अनुपस्थित रहने की शिकायत मिलने पर 4 बीएलओं को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में अनुपस्थिति का कारण प्रस्तुत करने निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि केसरदेसर जाटान के मतदान केन्द्र संख्या 261 के बीएलओ ग्राम सेवक अभय करण, मतदान केन्द्र संख्या 260 के बीएलओ पटवारी प्रवीण कुमार, मतदान केन्द्र संख्या 259 के बीएलओ कार्यालय सहायक सुनील यादव और मतदान केन्द्र संख्या 258 के बीएलओ कार्यालय सहायक भंवर लाल मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित होने के संबंध में उन्हें शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन दिवस में अनुपस्थित रहने का कारण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। कारण स्पष्ट नहीं करने पर संबंधित बीएलओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कार्मिक की होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply