


बीकानेर। शहर के केईएम रोड स्थित बीकानेर होलसेल भंडार की बिल्डिंग को बेचने के बाद नए मालिक द्वारा सब रजिस्ट्रार की ओर से दुकानें खाली कराने को लेकर जारी नोटिस से हड़कम्प सा मच गया है। इसको लेकर बीकानेर होलसेल भण्डार संचालक मण्डल की ओर से बुधवार को आपात बैठक बुलाकर इस नोटिस का विरोध जताया। बैठक में केईएम रोड स्थित कपड़े की दुकान व जनरल स्टोर को खाली कर नए मालिक को सुपुर्द करने के मुद्दे पर आमराय दुकानें खाली न करने की रही। बैठक में विचार विमर्श करते हुए भंडार व उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए सर्वसम्पति से दुकानें खाली न करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि संबंधित भवन मालिक की ओर से भवन बेचने के बाद सब रजिस्ट्रार की ओर से केईएम रोड पर वर्षों से संचालित हो रही बीकानेर होलसेल भण्डार की दुकानों को खाली करने का नोटिस दिया है। बीकानेर होलसेल भण्डार बीकानेर में आयोजित हुई इस बैठक में भण्डार के संचालक मंडल के सदस्यों ने खासा नाराजगी जताते हुए कहा कि इन दुकानों को संचालित करने के लिए संचालक मंडल के सदस्यों की पूंजी लगी हुई है दूसरी और मौके पर दुकान खाली करने के बाद नई जगह तलाशना, वहां दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर पाना आदि अनेक मुद्दों पर बीकानेर होलसेल भण्डार संचालक मंडल के सदस्यों ने चर्चा करते हुए सब रजिस्ट्रार की ओर से केईएम रोड की दुकानों को खाली करने के लिए दिए गए नोटिस का जोरदार व पुरजोर शब्दों में विरोध किया।