अब घर बैठे एक ऐप से बिजली संबंधित सभी काम निपट जाएंगे, बीकेईएसएल कम्पनी ने शुरू किया नया ऐप

Now all electricity related work will be done from one app sitting at home, BKESL company started new app
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर शहर में बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान को लेकर बीकेईएसएल कम्पनी ने अपने उपभोक्ता के लिए एक ऐप शुरू किया है। जिससे बिज जमा कराने, बिजली गुल, फॉल्ट तथा मीटर आदि में खराबी को लेकर मोबाईल से शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से राजविद्युत ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एैप खोलकर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालकर अपना पिन बनाना होगा। पिन डालते ही उपभोक्ता कम्पनी की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। यदि उपभोक्ता का पहले से ही पिन नंबर बना हुआ है तो उसका उपयोग शुरू कर दें। दरअसल राजविद्युत ऐप को अपडेट किया गया है। कंपनी के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कम्पनी ने एैप को अपडेट किया है। उपभोक्ताओं को कंपनी के दफ्तरों में भटकना नहीं पड़ेगा। ज्यादातर उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के दफ्तर भी पता नहीं है। टोल फ्री नंबर पहले कोलकाता लगते थे और अब जयपुर। एप के मार्फत अब उपभोक्ता को कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
ऐप से मिलेंगे यह फायदे
इस आइकन पर क्लिक करने पर कॉल सेन्टर को सीधे फोन किया जा सकेगा।
उपभोक्ता के क्षेत्र में अगर बिजली बन्द है तो इसकी जानकारी मिल सकेगी।
उपभोक्ता बिजली बन्द वोल्टेज की समस्या, मीटर जलने, तार टूटने व बिजली तंत्र से संभावित खतरे की जानकारी इस आइकन के माध्यम से कम्पनी को दे सकते है।
उपभोक्ता कम्पनी के अधिकारियों के साथ चैट कर अपने बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है। इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, अन्य कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, वॉलेट, कैश कार्ड, क्यू आर यूपीआई व फोन पे से भुगतान करने का विकल्प मिलेगा।
उपभोक्ता कम्पनी की सेवाओं को लेकर अपना फीडबैक दे सकते हैं।
इस आइकन के माध्यम से उपभोक्ता अपना बिजली बिल देख सकते है।
उपभोक्ता एक साल में किए गए बिल भुगतान की जानकारी ले सकते है।
उपभोक्ता एक साल में किस महीने कितनी बिजली उपयोग की है, इसकी पूरी जानकारी ले सकते है।
इसके माध्यम से उपभोक्ता किसी भी ईमेल पर अपना बिजली का बिल मंगवा सकते हैं।
शहर में मौजूद बिल भुगतान केन्द्रों की संख्या।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.