जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, पहला मैच कृष्णा स्पोर्ट्स विजयी

Spread the love

बीकानेर। जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वाधान मे जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को सादुल कल्ब क्रिकेट मैदान मे प्रारम्भ हुई उद्धघाटन मैच मे कृष्णा स्पोटर्स ने विवेकानन्द एकेडमी को 7 विकेट से हराया प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि विवेकानंद एकेडमी पहले खेलते हुए 27.3 ओवर में 120 रन बनाए जिसमें ऋषि जांगिड़ ने 25 रन बनाए कृष्णा स्पोर्ट्स के प्रेम परिहार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए 7 लक्ष्य का पीछा करते हुए कृष्णा स्पोर्ट्स के तारिक खान ने 14 चौक की सहायता से 64 रन व जयंत गेधर ने 26 रन, अनिल स्वामी ने 20 रनो की बदौलत कृष्णा स्पोटर्स ने 13 ओवर में 126 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया की मैच से पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी वह सचिव रतन सिंह ने शॉट मारकर शुभारंभ किया। संयुक्त सचिव अनिल सिडाना ने प्रेम परिहार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच के अम्पायर शकील अहमद व महेंद्र पुरोहित व स्कोरर ताराचंद थे। शनिवार को भीखम चंद फाउंडेशन व लोधी एकेडमी के मध्य मैच खेला जाएगा।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.