


बीकानेर। लम्बे समय से भारतमाला के तहत् इकॉनोमिक कोरिडोर-अमृतसर-कांडला परियोजना के तहत् जमीन अवाप्त होने के बावजूद अटके मामले को अब गति मिलेगी। इसको लेकर गुरुवार को मौके पर पहुंचे प्रशासन ने इस उद्देश्य से अवाप्त की जमीन का सीमांकन करते हुए अवाप्त जमीन को परियोजना को दिलाई। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही जिला कलक्टर ने अवाप्त जमीन को लेकर कार्रवाई करने तथा मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश जारी किए थे। उसी के तहत् गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रशासनिक दल ने अवाप्त शुदा जमीन का कब्जा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के प्रतिनिधि को दिलाया।