अब बीकानेर में बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज निकालना पड़ेगा महंगा

Now in Bikaner it will be expensive to make a loud noise by installing a modified silencer on the bik
Spread the love

बीकानेर। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार बीकानेर पुलिस एक विशेष अभियान के तौर पर आगामी दस दिनों तक तेज आवाज में मॉडिफाइड साइलेंसर बाइक पर कार्रवाई करेगी। ट्रेफिक पुलिस अब इस प्रकार की बाइक मिलने पर सीज की कार्रवाई करेगी। इस अभियान में बगैर नंबर लिखे टू-व्हीलर, फॉर व्हीलर और काले शीशे वाले फॉर व्हीलर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रेफिक थाना प्रभारी रमेश सर्वटे ने बताया कि बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेफिक पुलिस बोगस ग्राहक बनकर मैकेनिक के पास जाएंगी, जो मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने का काम करते है। मौके पर साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित बाइक को भी सीज किया जाएगा। बाइक उसी स्थिति में छोड़ी जाएगी, जब वाहन चालक पुलिस के सामने जब्त मॉडिफाइड साइलेंसर के स्थान पर निर्धारित मापदंडों वाला साइलेंसर खरीदकर लाएगा। ट्रेफिक थाना प्रभारी रमेश सर्वटे ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक को जब्त करने की कार्रवाई में पुलिस आमजन का सहयोग भी लेगी। इसके लिए राहगीरों को मॉडिफाइड लगे साइलेंसर वाली बाइक का फोटो खींचकर ट्रेफिक पुलिस को बताना होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.