अब बेटियों की शादी में मिलने वाली सहायता राशि में वृद्धि

Now increase in the amount of assistance given for daughters wedding
Spread the love

बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बीपीएल परिवार की बेटियों के विवाह के लिए राशि बढ़ाई गई है। विभाग के उप निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि बीपीएल परिवार की बेटियों के विवाह पर सहयोग के लिये सहयोग एवं उपहार योजना संचालित है। इसके तहत बीपीएल परिवार की पुत्री के विवाह पर राशि 20 हजार रूपये दी जायेगी। कन्या के दसवीं पास होने पर दस हजार रूपयेे की प्रोत्साहन राशि सहित कुल 30 हजार रूपये एवं कन्या के स्नातक उत्तीर्ण होने पर 20 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि सहित कुल 40 हजार रूपये की राशि देने का प्रावधान है। यह सहायता राशि अधिकतम 2 पुत्रियों के विवाह पर देय है। पंवार ने बताया कि वर्तमान मे राज्य सरकार द्वारा आदेश में इस योजनांतर्गत अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्या के विवाह पर देय सहायता राशि 20 हजार रूपये से बढाकर 31 हजार रूपये कर दी गई है। कन्या के दसवीं पास होने पर 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि सहित कुल 41 हजार रूपये एवं कन्या के स्नातक उत्तीर्ण होने पर 20 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि सहित कुल 51 हजार रूपये की राशि देने का प्रावधान किया है। यह सहायता राशि अधिकतम 2 पुत्रियों के विवाह पर ही देय है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों को छोड़कर शेष सभी वर्गो के बीपीएल परिवारों,अंत्योदय परिवार,आस्था कार्ड धारी परिवार, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की 18 वर्ष या अधिक आयु की कन्या के विवाह पर पूर्व में देय 20 हजार रूपये के स्थान पर 21 हजार रूपये दिये जायेंगे। कन्या के दसवी एवं स्नातक उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि क्रमश: 10 हजार एवं 20 हजार रूपये दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 3 श्रेणियों को लाभ देने का निर्णय किया है, विशेष योग्यजन की पुत्रियों, महिला खिलाड़ी के स्वयं के विवाह होने एवं पालनहार योजना मे लाभ प्राप्त कर रहे परिवार की विवाह योग्य बालिकाओं के विवाह पर 21 हजार रूपये की सहायता, 10वी पास पर 10 हजार रूपये तथा स्नातक पास होने पर 20 हजार रूपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत आवेदन ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन किया जायेगा। आवेदन विवाह की तारीख से 6 माह तक किया जा सकेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *