अब राजस्थान सरकार की उलटी गिनती होनी शुरू हो गई : रांका

Now the countdown has started for the Rajasthan government: Ranka
Spread the love

बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में 37वें दिन भी अनशन जारी रहा। ईसीबी के 18 कार्मिकों की ज्वाइनिंग की मांग को लेकर चल रहे अनशन को सम्बोधित करते हुए महावीर रांका ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना कर मंत्री व मुख्यमंत्री अपनी तानाशाही को प्रदर्शित कर रहे हैं। सरकार कोई भी उसे जनहित की बात करनी चाहिए लेकिन प्रदेश की सरकार जनता को त्रस्त करने में जुटी रहती है। अब राजस्थान सरकार की उलटी गिनती होनी शुरू हो गई है, जनता के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता ही जवाब देगी। भाजपा के तेजाराम राव ने बताया कि साहिल सोढा, जय उपाध्याय, मेहुल यादव, जेठाराम मेघवाल, नवीन बिश्नोई अनशन पर डटे हुए हैं। अनशन स्थल पर शम्भू गहलोत, आनन्द सोनी, टेकचंद यादव, राजेंद्र शर्मा, घनश्याम रामावत, रमेश सैनी, रतन पारीक, निर्मल गहलोत, मनोज गहलोत, नरपतसिंह भाटी, महेन्द्र भादू, रमेश सैनी, मालचंद जोशी, पवन सुराणा, बृजरतन भाटी, महेन्द्र सिंह राठौड़, मधुसूदन शर्मा, लोकेश छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.