अब होटलों में अनैतिक कार्य हुआ तो मालिक होगा गिरफ्तार : एसपी

Now the owner will be arrested if there is immoral act in the hotels: SP
Spread the love

बीकानेर। होटलों की आड़ में हो रहे अनैतिक कार्यों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाई है। एसपी ने कहा कि यदि होटलों की आड़ में किसी भी तरह का अनैतिक कार्य होता पाया गया तो सम्बन्धित के साथ-साथ होटल संचालक की भी गिरफ्तारी की जाएगी। इसको लेकर एसपी ने शहर के होटल संचालकों की बैठक बुलाई। बैठक में एसपी ने कहा कि कई शिकायते मिल रही है कि होटलों में ऑन डिमाण्ड लड़कियों की सप्लाई होती है। इस तरह का कार्य होटलों में नहीं होना चाहिए। इसी के साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में होटलों की आड़ में किसी भी तरह का अनैतिक कार्य हुआ तो सम्बन्धित के साथ-साथ होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया जाएगा। यहां तक होटल को सीज करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। यह निर्देश श्रीगंगानगर जिले के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने होटलों संचालकों को दिए है। इसमें साफ-साफ कहा है कि पुलिस होटलों का औचक निरीक्षण करेगी। होटल में ठहरे लोगों की आईडी की जांच की जाएगी। अगर जिले के रहने वाले होटल में कमरा बुक किए पाए गए तो इसका सीधा संदेह यही जाएगा कि होटल के रूम में कोई गैर कानूनी काम हो रहा होगा। जांच में संदेह सही पाया गया तो न केवल रूम में पकड़े गए लोग बल्कि होटल के मालिक को भी मुकदमे में गिरफ्तार कर होटल को सील कर दिया जाएगा। बैठक में एएसपी सहीराम बिश्नोई, सीओ सिटी अरविंद बैरड़, शहर थानों के प्रभारी मौजूद थे। एसपी ने बैठक में आए होटल संचालकों को चेतावनी दी कि उनके प्रतिष्ठानों की जिला विशेष शाखा और डिस्ट्रिक स्पेशल टीम निगरानी करेगी। सादा वर्दी में पुलिसकर्मी होटलों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। संबंधित थाना पुलिस के अलावा दूसरे थाने की पुलिस टीम भेजकर औचक निरीक्षण करवाया जाएगा। एएसपी सहीराम बिश्नोई ने बैठक में होटल संचालकोंं से कहा कि उनका फर्ज है कि वे अपने यहां रूम लेेने को आ रहे संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोग होटल में आश्रय लेकर असामाजिक गतिविधि और वारदात की प्लानिंग करते हैं। इससे हमारे यहां के नागरिक ही प्रभावित होते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.