मनचलों की अब खैर नहीं, बीकानेर पुलिस ने किया नया प्लान, सादी वर्दी में घूमेगी पुलिस की विशेष टीम

Now the people are not well, Bikaner police has made a new plan, special team of police will roam in plain uniform
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले में महिलाओं व युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ व अत्याचार के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत् बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के आदेशानुसार विशेष टीम ‘शक्ति’ नाम से गठित कर दी गई है। जो सादे कपड़ों में घूमेगी। जहां कहीं भी कोई महिलाओं से छेड़छाड़ या फिर अभद्रता करते नजर आएंगे, उन्हें वहीं गिरफ्तार किया जा सकता है। न सिर्फ महिलाओं से छेड़छाड़ बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को धरपकड़ भी अब तेज हो जाएगी। महिला शक्ति टीम लडकियों व महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिये भीड.-भाड. वाले बाजार, पार्क, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान व धार्मिक स्थानों के आस-पास सादा वस्त्रों में पूर्ण सतर्कता के साथ काम करेगी। टीम के पास जो गाड़ी होगी, उस पर भी पुलिस का कोई चिन्ह नहीं होगा। ताकि उत्पात करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा सके। टीम शक्ति मुख्य शहर के कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर, गंगाशहर, सदर, जेएनवीसी, बीछवाल थानों के उन स्थानों को चयनित करेगी, जहां आमतौर पर लोग उत्पात करते हैं। जहां महिलाओं और बच्चियों के साथ छेडछाड़ की आशंका बनी रहती है। गत 10 दिनों में छेडछाड से संबंधित 11 मामलों में मनचलों को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है। किसी भी महिला द्वारा हैल्पलाईन नंबर पर शिकायत की जाती है तो संबंधित थाना क्षेत्र की टीम तत्परता के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर आवश्यक कार्यवाही करती है।
इस नंबर पर करें कॉल
कोई भी महिला या लडकी जिसके साथ छेडछाड या इस प्रकार की कोई अन्य घटना घटित हुई हो या संभावना हो वह डायल 100, 112 व व्हाटसअप नम्बर 8764852595 पर सूचना दे सकती है व सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। महिला शक्ति टीम प्रभारी एसआई सीर कौर ने अपील की है कि महिलाओं व बच्चियों के साथ दुव्र्यवहार व अपराधिक कृत्य करने वालों की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत दें, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके व जिला बीकानेर में महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जा सकें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.