


बीकानेर। अब बच्चों के साथ उनकी मां को भी स्कूल आना होगा। मां, हर रोज पढऩे नहीं बल्कि स्कूल की गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए बच्चों के साथ आएगी और आधी छुट्टी तक वहीं पर रहेगी। हर रोज पांच बच्चों की मां प्रार्थना के समय ही स्कूल पहुंच जाएगी। इस दौरान मिड डे मिल का भोजन चखेगी तो दूध की गुणवत्ता भी देखेगी। इस आशय के वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव ने इस संबंध में निर्देश दिए थे, जिसके बाद राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया।