


बीकानेर। नगर निगम प्रशासन साफ-सफाई के साथ-साथ कचरा संग्रहण तथा कचरे के समय पर उठाव को लेकर प्रयास तेज कर दिए है। इसको लेकर रविवार को महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित व उप महापौर राजेन्द्र पंवार ने जूनागढ़ के सामने 80 नए ट्रेक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी के मुताबिक नगर निगम की सभी 80 वार्डों को एक-एक नया ट्रेक्टर मिलेगा। हालांकि निगम की ओर से कचरा संग्रहण व कचरा उठाव की व्यवस्था ठेके के माध्यम से की जा रही है। इसी ठेका प्रथा के अन्तर्गत रविवार को ठेकेदार के 80 नए ट्रेक्टरों को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि पूर्व में भी ठेके के माध्यम से ही यह व्यवस्था थी, किंतु वे ट्रेक्टर पुराने थे। कचरा संग्रहण व कचरे के उठाव को लेकर नगर निगम की ओर से नए टेण्डर के बाद आज विधिवत रूप से नए ट्रेक्टरों को वार्डों के लिए रवाना किया गया।