अब जेल में प्रवेश से पहले होगी सघन जांच, जेल प्रशासन हुआ सख्त

Now there will be intensive investigation before entering the jail, the jail administration has become strict
Spread the love

बीकानेर। जेल में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अब मोबाईल पर लगाम कसने की पूर्णतया कोशिश की जा रही है। जिसके लिए अब जेल में प्रवेश से पहले मोबाइल को लेकर सघन चैकिंग अभियान के तहत् तलाशी ली जाएगी। जिसमें जेलर सहित जवान की भी तलाशी ली जाएगी। अब तक सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कार्मिक जेल में बंदियों को मोबाइल व अन्य सामग्री मुहैया कराते हुए पकड़े जा चुके हैं। अब बीकानेर जेल प्रशासन सुरक्षा बंदोबश्त और कड़े करने जा रहा है। जेलर हो या जवान, सबकी जेल में प्रवेश से पहले सघन चेकिंग की जाएगी। उनकी तलाशी ली जाएगी। वहीं बीकानेर जेल में चालानी गार्ड में शामिल जवान की ओर से बंदी को मोबाइल मुहैया कराने के मामले को जेल मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कांस्टेबल राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है और पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है।
हर दिन बदलेगी ड्यूटी
जेल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से सख्ती बढ़ा दी है। अब हर दूसरे दिन सुरक्षा कर्मियों की एक जगह से दूसरी जगह ड्यूटी लगेगी। जेल अधीक्षक से लेकर जवान तक की जेल में प्रवेश से पहले त्रिस्तरीय जांच की जाएगी। इसके बाद ही प्रवेश मिलेगा। रविवार को जेल अधीक्षक आर. अनंतेश्वरन के निर्देशन में जेल प्रहरियों, आरएसी जवानों व कर्मचारियों ने जेल की बैरकों की तलाशी ली।
सुरक्षा के साजो-सामान
जेल में आने-जाने वाले सामान और बैरकों की तलाशी के लिए हैंडल मेटल डिटेक्टर, जमीन में छिपाई वस्तु को खोजने के लिए नॉन लीनियर जंक्शन डिटेक्टर हैं। जेल में चौकसी के लिए 10 जगह फ्लड लाइटें और सात वॉच टावर में बंदूकधारी जवान तैनात रहते हैं। जेल की चारदीवारी पर कांटेदार तारों में करंट प्रवाहित रहता है। हाल ही में नई एक्स-रे बैग स्कैनर मशीन भी लगाई गई है। इस मशीन की खासियत है कि अगर बैग में कपड़ों के बीच भी कोई चीज छुपा रखी है, तो यह उसकी पहचान कर लेंगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.