


नोखा। प्रदेश की महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से राज्यभर में महिला मीट शॉप खोलने का लक्ष्य निरस्त कर दिया गया है। महिला मीट शॉप के इस कार्यक्रम के अंतर्गत नोखा, श्रीडूंगरगढ़ व कोलायत प्रत्येक परिक्षेत्र में मीट की 50 दुकानें खोला जाना प्रस्तावित किया गया था। इस मामले की खबर मिलते ही जीव प्रेमी बन्धु सक्रिय हुवे और 8 सितम्बर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, एबीवीपी, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा व जीव प्रेमियो के साथ विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने उपखंड अधिकारी नोखा को ज्ञापन सौंपा। विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहितकुमार सिंह, सूचि त्यागी, स्टेट मिशन डायरेक्टर राजीविका, कीरत पटेल स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर राजीविका, रमेश जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका बीकानेर को पत्र लिखकर व दूरभाष पर वार्ता कर जनभावनाओं से अवगत कराते हुए इस बेतुके फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखा। जैन मुनि डॉ. पुष्पेंद्र ने भी जैन समाज की भावनाओ से अवगत करवाते हुवे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह आदेश वापस लेने की बात की। विधायक बिश्नोई ने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में सभी ब्लॉक में मीट की 50 दुकानें खोला जाने वाले प्रस्ताव को वापस ले लिया। यह सभी जीव प्रेमियो व आंदोलनकारियों की जीत है।