पीबीएम के सुरक्षा गार्ड ने दिया ईमानदारी का परिचय

Spread the love

बीकानेर। आमतौर पर किसी न किसी वजह से विवादों में रहने वाली पीबीएम अस्पताल का यहां तैनात सुरक्षा गार्ड मुकेश बारीया ने मान बढ़ाया। मुकेश ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें मिले एक पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाया। प्रात:कालीन पारी में अस्पताल के ई वार्ड में ड्यूटी के दौरान मुकेश को गेलेरी राउण्ड के दौरान एक पर्स मिला। जिसमें करीब 25 हजार रूपये थे। इसकी सूचना मुकेश ने तुरंत पार्षद प्रमोद सिंह शेखावत को दी। जांच पड़ताल के बाद यह पर्स पूगल निवासी गुमानसिंह पुत्र मेघसिंह का निकला। जो ई वार्ड में भर्ती है। पार्षद शेखावत ने तुरंत ई वार्ड के नर्सिंग इंचार्ज आरिफ मोहम्मद और नर्सिंगकर्मी महेन्द्र कुमार,सुमन और लक्ष्मी को बुलाकर सुरक्षा गार्ड के समक्ष गुमान सिंह के पुत्र मनोहर सिंह को पर्स लौटासा। इस अवसर पर सभी ने मुकेश के इस कार्य की जमकर प्रशंसा करते हुए 15 अगस्ता को पीबीएम प्रशासन की ओर से सम्मानित करने की पैरवी की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply