


बीकानेर। शिक्षित व प्रशिक्षित बेरोजगारों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए साल की बड़ी सौगात दी है। उन्हें गहलोत ने नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने 14 और 15 मई को 20 हजार पदों के लिए रीट आयोजित करने की घोषणा की है। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों के पद भी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स और पंचायत सहायकों की समस्याओं का सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए योजना बनाई जाए।