विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव

NSUI students gherao the principal for various demands
Spread the love

बीकानेर। एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व में सात सूत्री माँगों को लेकर बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर प्राचार्य का घेराव किया। एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राएं जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण अपने प्रवेश फॉर्म जमा नहीं करवा पा रहे है। इसलिए हमारी मांग है की मूल जाति प्रमाण पत्र नहीं सत्यापित होने तक ई-मित्र की रशीद के आधार पर उस विद्यार्थी को उसके वर्ग में शामिल कर उनका प्रवेश फॉर्म जमा किया जाए लेकिन प्राचार्य की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति आरक्षित वर्ग के साथ भेद-भाव कर उन्हें प्रवेश से वंचित रखना चाह रहें है जो अतिनिंदनीय है। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की महाविद्यालय में मूलभूत जरूरतों की कमी को समस्या को लेकर बार-बार अवगत करवाने के बावजूद महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर नहीं करना महाविद्यालय प्रशासन की छात्रविरोधी नीति को साफ दर्शाता है। प्राचार्य के घेराव व प्राचार्य कक्ष में अनिश्चितकालीन धरने के पश्चात प्राचार्य ने आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रवेश फॉर्म ई मित्रा की रशीद के आधार पर जमा करने के लिखित आदेश जारी किए तथा अन्य माँगों को जल्द ही पूरा करने का पूर्ण आश्वासन दिया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव बलदेव चाहर, मुनीराम कड़वासरा, विकास परिहार, जिशान समेजा, महेंद्र डूडी, लक्की चौधरी, अशोक गोदारा, मोतीलाल कल्ला, मोहित चारण, दीपक, जयप्रकाश चौधरी, आकाश चौधरी, सुरेश ज्यानी, कमलेश ज्याणी, मुकेश चाचड़, अभिमन्यु जाखड़, अंकुश बाना, महेंद्र राहड, विक्रम खीचड़ आदि छात्र मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.