तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या जीरो, अब खतरा हुआ कम

New corona patients come in front of corona
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर वासियों के लिए अच्छी खबर है कि दस महीने में पहली बार बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तीसरे दिन शून्य रही है। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना की जांच करवाने वालों की संख्या में भी भारी गिरावट आई है। अब तक करीब सात सौ लोगों की जांच होती रही है लेकिन बुधवार को यह संख्या घटकर महज 170 तक सिमट गई। कोरोना रोगियों की संख्या में आई यह गिरावट स्पष्ट कर रही है कि बीकानेर में इस वायरस का खतरा बहुत कम हो गया है। इसी कारण पिछले दिनों रात्रिकालीन कफ्र्यू भी हटा दिया गया।
महज 22 एक्टिव केस रह गए
बीकानेर में एक्टिव केसों की संख्या में काफी कमी आई है। अब महज 22 केस रह गए हैं। पीबीएम अस्पताल के मेटरनिटी सेंटर में अब एक ही रोगी है जबकि कोठारी अस्पताल में भी एक रोगी है। आमतौर पर विभाग उन लोगों को रिकवर्ड मान लेता है जिनको कोरोना हुए 14 दिन हो गए हैं। ऐस में रोज इक्का-दुक्का रोगी ही रिकवर्ड माने जा रहे हैं। बुधवार को चार जनों को रिकवर करने से यह संख्या घटकर 22 हुई। बीकानेर में कोरोना से मृत्यु भी लंबे समय से शून्य है। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक अब तक 167 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply