


बीकानेर। मन में देश सेवा का जज्बा हो तो हम आसमान छू सकते है। इसका परिचय दिया बीकानेर की नर्स प्रीति दवे ने। जानकारी में रहे कि प्रीति दवे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही वो कोरोना वॉरियर्स है जिसने साबित कर दिया कि महिलाएं भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। पीबीएम अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत प्रीति दवे ने संक्रमण के दौरान कोरोना वॉरियर्स की भागीदारी निभाते हुए सेवा की है। उनके इस कार्य देख परिवारजन अभिभूत हुए। नर्स प्रीति दवे के घर पहुंचने परिवारजनों ने उनका स्वागत किया।