






बीकानेर। जहां एक ओर कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम को लेकर संविदा नर्सेज लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान नर्सेज भर्ती-2018 को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों में असमजंस की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर राजस्थान नर्सेज भर्ती-2018 संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स ने विरोध जताते हुए कलक्टरी में प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर के माध्यम से मु यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि 28 अप्रैल को निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण सेवा राजस्थान जयपुर की ओर से नर्सेज/नर्सिंग -2 सीधी भर्ती 2018 के अन्तर्गत नर्सेज भर्ती 2018 के तहत नौ हजार नर्सेज व नर्सेज -2 की भर्ती के आदेश जारी किए है। ये आदेश स्पष्ट नहीं होने के कारण शुक्रवार को इसके विरोध में नर्सिंग स्टूडेंट ने अपना विरोध दर्ज करवाया। इन्होंने कहा कि जारी आदेश स्पष्ट नहीं होने के कारण कहीं पर भी ज्योनिंग नहीं करवाई जा रही है। जबकि इनका कहना था कि नियुक्ति के आदेश जारी होने के बाद इसमें सफल नर्सेज व नर्सेज-2 की नियुक्ति की जानी थी। इसके बावजूद प्रदेश में कहीं पर भी नियुक्ति नहीं हो रही है। इस आदेश से नर्सिंग स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन्होंने अस्पष्ट सरकारी आदेश पर अपना विरोध व रोष जताते हुए राज्य सरकार से उक्त भर्ती में सफल ही नर्सेज की ओदश के मुताबिक नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।