


बीकानेर। गर्भवती महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया है। दरअसल, बड़ेरन गांव से 108 एम्बुलेंस को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर प्रसव पीड़ा की कॉल आयी। उसके बाद लूणकरणसर से एम्बुलेंस स्टाफ गर्भवती माया 20 साल पत्नी सतपाल को घर से लेकर लूणकरणसर के लिए रवाना हुए। तत्पश्चात प्रसव पीड़ा बढऩे लगी तो नर्सिंग स्टाफ चंद्रभान सिलोरा और पायलट रोहिताश ने माया का सफल प्रसव रोझा गांव के पास एम्बुलेंस में करवाया। माया ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं, तत्पश्चात मरीज को सी.एच.सी. लूणकरणसर में भर्ती कराया गया। परिजनों ने खुशी जाहिर की।