मारपीट से भड़के नर्सिंगकर्मी, विरोध में उतरे सड़कों पर, देखे वीडियो

Nursing workers furious from the fight, took to the streets in protest, watch the video
Spread the love

बीकानेर। पीबीएम चिकित्सालय में एक बार फिर बीती रात महिला स्टाफ सहित नर्सिंग कर्मियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में मंगलवार को पीबीएम का नर्सिंग स्टाफ विरोध में सड़क पर उतर आया और धरना देकर हड़ताल का आगाज कर दिया। ये नर्सिंगकर्मी पीबीएम के मुख्यद्वार के आगे धरने पर बैठें हुए है। इससे पूर्व इन्होंने पीबीएम अधीक्षक के चैम्बर के आगे भी अपना विरोध प्रदर्शन किया था। नर्सिंगकर्मी संघ के धन्नाराम नैण ने बताया कि बीती रात पोस्ट कोविड वार्ड के आईसीयू में 14 नम्बर बैड पर कृष्णा देवी नाम की मरीज थी। जिनके परिजन नर्सिंगकर्मी कक्ष में बैठ गए। इसी बात को लेकर मरीज के परिजन व ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी तेजपाल व सुमन मेहरा के साथ झगड़ा हो गया। नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि मरीज के परिजनों ने अपने आप को पुलिसकर्मी का रिश्तेदार बताते हुए उनके साथ मारपीट की। जिससे उनको चोटें आई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.