


बीकानेर। खेत में बनी डिग्गी से पशुओं को पानी पिलाने समय युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में जाने से युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के दियातरा की है। इस संबंध में दियातरा रोही निवासी भवानी शंकर पुत्र बजरंगलाल ब्राह्मण ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि खेत में बनी डिग्गी में पशुओं को पानी पिलाने गये थे। इस दौरान छोटे भाई स्वरुप उपाध्याय (18) पुत्र बजरंग लाल का पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया। जिससे स्वरुप की पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज की।