


बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र की रोही में एक युवक के साथ तीन बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में पीडि़त निजी फाइनेंस कम्पनी मैनेजर ने तीन अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना नाल थाना क्षेत्र के कावनी गांव की रोही की है। इस दौरान जहां बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने मैनेजर का रास्ता रोक लूट की वारदात को अंजाम दिया। बैग में नगदी, टेबलेट, मोबाइल सहित कम्पनी के आवश्यक दस्तावेज थे। इस मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक हंसराज ने बताया कि घटना 2३ सितम्बर शाम पांच बजे की है। भारत फाइनेंस लिमिटेड बीकानेर में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत जयपुर निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है कि 2३ सितम्बर की शाम को वह कावनी से पैसे कलेक्शन कर वापस लौट रहा था। कावनी से चार किलोमीटर पहले कावनी गांव की रोही में बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उसके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। उसके मुताबिक बैग में 72 हजार रुपए नगद, टेबलेट व मोबाइल फोन था। पुलिस ने अज्ञात तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।