


बीकानेर। कैंचियां चौराहे पर डीएसटी एवं यहां की पुलिस ने सयुंक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक से 479 पेटी इंग्लिश शराब की बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत राजस्थान स्तर पर 40 लाख रुपए बताई जा रही है। शराब पंजाब से सांचोर ले जाई जा रही थी। शराब को ट्रक में एक अलग से नीचे बॉक्स बनाकर उसमें भरकर छिपा रखा था। ट्रक में बॉक्स के ऊपर आलू भरे हुए थे ताकि पुलिस को शक नहीं हो। पुलिस ने ट्रक के आगे एस्कॉर्ट कर रही, स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है। मामले में सबसे बड़ी बात जो सामने आ रही है वो यह है कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के साथ हनुमानगढ़ की टिब्बी के पूर्व सरपंच विशाल सिंह भाटी को इस शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। विशाल सिंह ही शराब को ट्रक में भरवाकर सांचौर ले जा रहा था। स्कॉर्पियो गाड़ी से ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहा था। कैंचियां चौकी प्रभारी एएसआई कृष्णलाल शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीगंगानगर की तरफ से एक ट्रक में शराब लोड होकर आ रही है। इसके आगे एक स्कॉर्पियो गाड़ी एस्कॉर्ट पर है। पुलिस ने इस दौरान नाकाबंदी कर देर रात्रि कैंचियां के फ्लाई ओवर के नजदीक एक ट्रक को रुकवाया तो उसमें ड्राइवर ने आलू भरे होना बताया लेकिन पुलिस ने आलू ऊपरी सतह पर होने के आधार पर ट्रक में छानबीन की तो अलग बॉक्स में शराब भरी हुई पाई। इस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। ड्राइवर की सूचना पर आगे जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।