


बीकानेर। देशनोक स्थित मां करणी की ओरण परिक्रमा इस बार दो दिनों तक चलेगी। इस सम्बंध में श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास की और से सूचना जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि 12 कोसी पवित्र ओरण परिक्रमा इस बार 6 और 7 नवम्बर दोनों दिन व रात के समय में होगी। जिसके चलते इस बार दोनों दिन 24 घंटे माँ करणी का मंदिर आम भक्तों के लिए खुला रहेगा साथ ही प्रन्यास की और से जनहित में सूचना जारी की गयी है कि ओरण परिक्रमा में प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।