


बीकानेर। वैश्य समाज के विजय बाफना ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया हैं की 25 अप्रैल 2021 को रीट की परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। परंतु इस दिन भगवान महावीर स्वामी की जयंती का पर्व है इसलिए परीक्षा का आयोजन अन्य किसी दिनांक को करवाया जाए। बाफना ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 25 अप्रैल, 2021 को रीट की परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसी दिन भगवान महावीर स्वामी की जयन्ती है। महावीर स्वामी जयन्ती का पर्व न केवल जैन समाज अपितु सर्व समाज द्वारा अहिंसा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न समाजो के प्रतिस्थान स्वेच्छा से बन्द रहते है और लोगों द्वारा इस पर्व को त्याग तपस्या व अहिंसा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। प्रतिवर्ष जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के दिवस पर गजट नोटिफिकेशन के तहत पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश होता है, फिर भी रीट परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिससे काफी युवा परीक्षा देने से वंचित रह सकते है। इस दिवस को आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथी को बदलवार कर, अन्य दिवस मे करवाने की कृपा करावें ताकि परीक्षा देने, वाले युवा के अलावा शिक्षक संस्थान से जुड़े लोगो को परेशानी ना हो।