रीट परीक्षा के दिन इस युवक ने दिखाई एडीएम साहब की धौंस, तथाकथित घटना से शिक्षकों में खासा आक्रोश, देखे वीडियो

On the day of REET examination, this young man showed the bullying of ADM sir, there was a lot of anger among the teachers due to the so-called incident, watch the video
Spread the love

बीकानेर। रीट परीक्षा-2021 के दौरान अलवर जिले के थानागाजी में परीक्षा केन्द्र पर एडीएम के रिश्तेदार को केन्द्र पर तैनात अधिकारियों से उलझते हुए देखा गया है। वीडियो में साफ है कि वो एडीएम की घौंस दिखा रहा है। बता दें कि परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटे देरी से यह रिश्तेदार पहुंचा। उसके बावजूद केन्द्र पर अधिकारी के साथ बदसलूकी से बात करते हुए देखा जा रहा है। यह मामला अब तूल पकड़ गया है। इसको लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रुक्टा) का प्रदेशव्यापी धरना 5 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में दिया जाएगा। बीकानेर के डूंगर कॉलेज व एमएस कॉलेज में भी परीक्षा केन्द्र पर तैनात शिक्षक के साथ बदसलूकी के खिलाफ यह धरना दिया जाएगा। रुक्टा के महामंत्री डॉ विजय कुमार ऐरी ने बताया कि कॉलेज शिक्षक मंगलवार को प्रात 11 बजे से धरना देगें। डॉ. ऐरी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय थानागजी में कार्यरत शिक्षक डॉ. कन्हैयालाल मीणा से राजकीय सेवा करते हुए 26 सितम्बर को आयोजित रीट परीक्षा के दोरान एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किए अपमान और परीक्षा की विश्वसनीयता को नापाक करने की नीयत से किए गए कृत्य के विरोध में अपने-अपने महाविद्यालय स्तर पर एक धरना आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही धरने में 2016 के बाद से सी.ए.एस के लम्बित प्रकरणों में सीएएस का लाभ शिक्षक की पात्रता तिथि से दिए जाने सहायक आचार्य, सह आचार्य एवं आचार्य पद पर जनवरी 2018 से पात्र शिक्षकों हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ कर शीघ्र सीएएस करवाए जाने, विनियम 17 जुलाई .2018 कॉलेज शिक्षा में शीध्र लागू करने और जनपरी 2016 से जनवरी 2017 की अवधि में सातवें वेतन मान के लाभों का मौद्रिक भुगतान किए जाने की राज्य सरकार से मांग की जाएगी। डॉ. ऐरी ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों की इकाइयों के द्वारा दोनों ही मांग पत्र संबंधित प्राचार्य के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाए जाऐगे। डॉ. ऐरी नें राजस्थान के सभी महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से अपने अपने क्षेत्र में धरने में शरीक होने की अपील की।
डूंगर कॉलेज की रूक्टा इकाई के सचिव डॉ. नरेन्द्र नाथ एवं सुदर्शना कॉलेज के इकाई सचिव डॉ. धर्मवीर कटेवा ने भी शिक्षक साथियो से धरने को सफल बनाने की अपील की। डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षक सार्थियों में तथाकथित घटना के बारे मेें गहरा रोष है जिसे राज्य सरकार तक पहुंचाया जावेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.