बुधवार को रोगियों का आंकड़ा 500 के करीब, इन क्षेत्रों में कोरोना का साया

On Wednesday, the figure of patients is close to 500, corona cornered in these areas
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है सुबह की पहली लिस्ट में 323 पॉजिटिव सामने आए थे। वही अभी मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लिस्ट में 130 पॉजिटिव आए हैं। यह रोगी मुक्ताप्रसाद, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बंगलानगर, इन्द्रा कॉलोनी, जस्सूसर गेट, जवाहर नगर, करणीनगर, खाजूवाला, मोहता चौक, नत्थूसर बास, रानीबाजार, नोखा, सर्वोदय बस्ती, भीनासर, गंगाशहर, सुदर्शना नगर, शिवबाड़ी, श्रीड़ूंगरगढ़ व पवनपुरी क्षेत्र से आए है। जिले में बुधवार को कुल आंकड़ा 453 तक पहुंच गया है। वहीं आज के दो मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply