अवैध देशी शराब से भरी पिकअप सहित एक को दबोचा

Police handle absconding permanent warranty for 4 years
Spread the love

बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस ने देशी शराब के 37 कार्टून से लदा पिकअप जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि इत्तला पर रोझां रोड 290 आरडी नहर पुली पर रात को नाकाबंदी की। इस दौरान रोझां की ओर से आने वाले पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दो लोग भाग गए। लेकिन पुलिस ने चालक चक 277 आरडी लूणकरणसर निवासी इकबाल को पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि भागने वाले उसके साथी वार्ड 25 लूणकरणसर निवासी लियाकत और रोझां निवासी भंवरलाल बिश्नोई थे। पुलिस को पिकअप की तलाशी में देशी शराब के 37 कार्टन मिले। पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply