


बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से बालक की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार लिच्छुराम पुत्र चैलाराम ने बताया कि उसका 10 वर्षीय पोता मूलाराम पुत्र राजूराम जो खेत की ढाणी में खेल रहा था तभी अचानक पानी की डिग्गी में पास चला गया जहां उसका पैर फिसल गया जिससे वह डिग्गी में गिर गया जहां उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।