


बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में दियातरा के पास देर रात हाइवे पर टैंकर व बाइक की भिंड़त हो गई। जिसमें बाइक में सवार एक चिकित्सक की मौत हो गई व दो साथी गंभीर रूप से घायल है। जो पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में उपचाराधीन है। मृतक डॉक्टर पीबीएम अस्पताल के कैंसर विंग में नियुक्त थे। मिली जानकारी के मुताबिक पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक डॉ राकेश महावर (27) निवासी अलवर बाइक पर बीकानेर से शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर पीबीएम अस्पताल में कार्यरत डॉ गोपाल तथा नर्सिग स्टाफ दीपक निवासी रतनगढ़ भी साथ थे। दियातरा के समीप सामने से आ रहे ट्रक टैंकर से बाइक को जोरदार टक्कर लगी। जिससे बाइक पर सवार तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में तीनों को सीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने डॉ राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉ गोपाल व दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। इसके अलावा मृतक डॉ के शव को कोलायत मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को दियातरा पुलिस चौकी में रखवाया तथा ट्रक टैंकर को जब्त कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक कोलायत थाने में मामला दर्ज नही हुआ है।