


बीकानेर। खाजूवाला की वार्ड 18 में रहने वाले रामलाल ओड ने बज्जू पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 9 को सुभाष व चंदूराम कार से आ रहे थे। इसी दरम्यान 95 आरडी से बज्जू की ओर भारतमाला सडक़ पर गौडू माइनर की पुली के निकट जेसीबी ने तेज, गफलत व लापरवाही को चलाते हुए चालक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार चंदूराम व सुभाष को चोटें आई। उनको एम्बुलेंस से बज्जू लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन दोनों को बीकानेर रैफर कर दिया। पीबीएम चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया।