


बीकानेर। पिछले दिनों जोधपुर के फलौदी जेल से एक साथ फरार हुए सोलह बंदियों में से एक बंदी को बीकानेर पुलिस की सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार किया है। इस फरारी के बाद से ही जोधपुर जिले से सटे हुए जिलों में इन अपराधियों की छिपे होने की आशंका थी। इस पर सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों ने जिला पुलिस को अलर्ट कर नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी थी। वहीं बीकानेर में भी पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को फरारी के बाद सक्रियता दिखाते हुए बीकानेर क्षेत्र में इन बंदियों की खोजबीन शुरू कर दी। जिसके चलते आज बीकानेर को पहले बंदी के गिरफ्तार होने की सफलता मिली। जानकारी के अनुसार बज्जू पुलिस ने मोहन बिश्नोई नामक फरार बंदी को गिरफ्तार किया है। उसे श्रीकोलायत की हिराय की ढाणी से गिरफ्तार किया गया है। वो वहां एक ढाणी में पिछले कई दिनों से छिपा हुआ था। उसके परिजन व मित्र खाने पीने का सामान उपलब्ध करा रहे थे। यहीं से बात लीक होकर पुलिस तक पहुंच गई थी। तब से वहां पर नजर रखी जा रही थी। बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने यह कार्रवाई अपनी टीम के साथ रविवार देर रात की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बंदी गिराजसर, गडियाला की रोही में छिपे हुए हैं। इस पर हेडकांस्टेबल राकेश कुमार को पता चला कि हिरायी की ढाणी में एक व्यक्ति छिपा हुआ है। थानाधिकारी निर्वाण अपनी टीम के साथ वहां पहुंचा तो मोहन वहां से भाग खड़ा हुआ। कई किलोमीटर की भागदौड़ के बाद मोहन को पुलिस ने दबोच लिया। मोहनलाल एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वो फलौदी जेल में बंद था। पिछले दिनों एक साजिश के तहत वो अपने पंद्रह मित्रों के साथ जेल से फरार हो गया था। अब उस पर जेल से फरार होने का मामला भी फलौदी पुलिस ने दर्ज किया है।