


बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित में रानीबाजार में ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान यूपी निवासी कपिल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ट्रेन से कटने से शरीर दो भागों में बंट गया। सूचना पर कोटगेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खितमतगार खादिम सोसायटी के लोगों की मदद से शव को एंम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया। इस दौरान सोसायटी के हांजी जाकिर, शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के सदस्य राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, रमजान अली, मोहम्मद जुनेद, प्रदीप कुमार, कुमार ने पुलिस का सहयोग किया।