


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में सहारण पेट्रोल पम्प के पास खुले पड़े गंदे पानी के नाले में एक शराबी व्यक्ति का पांव फिसलने से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा पवनपुरी निवासी अशोक कुमार ने मृग रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृग रिपोर्ट में बताया है कि उसका भतीजा 50 वर्षीय तरूण कुमार पुत्र साधुराम सतीजा जो हाल ही में जस्सूसर गेट के पास किराए के मकान में अकेला ही रहता था। जो शादीशुदा नहीं है। जिसे शराब का नशा करने की लत थी। गत 15 फरवरी की रात्रि को तरूण कुमार सहारण पेट्रोल पम्प के सामने चौधरी डीजे साउण्ड दुकान के पास पांव फिसलने से खुले पड़े गंदे पानी के नाले गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। इस पर पुलिस ने मृग रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।