मिट्टी में दबने से एक व्यक्ति की मौत

One person died due to being buried in the soil
Spread the love

बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में डम्फर चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर मृतक के भाई छैलुसिंह ने डम्फर आरजे-07 – जीई-3355 के चालक सांवत सिंह पुत्र मदन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 14 जुलाई की सुबह साढ़े छ बजे के आसपास हाइला भाटियान की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई गोविंद सिंह एक्सावेटर मशीन में ऑयल पानी डाल रहा था। वही बरसाती बहाव को रोकने के लिए डम्फर द्वारा मिट्टी डाली जा रही थी। इसी दौरान डम्फर चालक ने लापरवाही से डम्फर का डाला खोल दिया। जिसके चलते मिट्टी में दबने से प्रार्थी के भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.