


बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में अभी कुछ देर पहले सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई है। यह हादसा जामसर बस स्टैण्ड के निकट हुआ। जानकारी के अनुसार बीकानेर से श्रीगंगानगर जा रही लोक परिवहन बस की टक्कर लगने से इस व्यक्ति की मौत हुई बताई जा रही है। हाल फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है। उसके पास किसी प्रकार की कोई आईडी नहीं होने के कारण पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास दो चाबियां मिली है। शव को फिलहाल बीकानेर के पीबीएम मोर्चरी में रखवाया गया है।