‘पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023’ के ऑनलाइन फॉर्म हुए लॉन्च

Online form of 'Pushkarna Cricket League 2023' launched
Spread the love

बीकानेर। फरवरी माह में आयोजित होने वाली पुष्करणा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता ‘पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023’ के लिए ऑनलाइन फार्म आज लॉंच कर दीया गया। जस्सुसर गेट के बाहर आज इंटक नेता हेमंत किराडू व बीकानेर प्रेस कल्ब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा व आयोजन समिति के सदस्यों ने आज इस प्रतियोगिता के ऑनलाइन फार्म को लोकार्पण कर लांच किया। इंटक नेता हेमंत किराडू ने कहा की बीकानेर पुष्करणा समाज के सैकड़ों लडक़े इस प्रतियोगिता में खेलेगें जिसके लिए आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूं। हर साल ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। पत्रकार जयनारायण बिस्सा ने कहा कि बीकानेर में पुष्करणा समाज में क्रिकेट के कई होनहार खिलाड़ी है इस प्रतियोगिता से उनको नए युवाओं साथ खेलना चाहिए जिससे उनका मार्गदशन हो सके। इस नए तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए आयोजन समिति जोश के साथ काम कर रही है। आयोजन कमेटी से जुड़े अतुल किराडू, दाऊलाल पुरोहित, रवि ओझा, श्रीकांत व्यास, पत्रकार राजेश ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी में किया जाएगा जिसमें 208 खिलाड़ी भाग ले सकते है। इन खिलाडिय़ों को आईपीएल के तर्ज पर ऑक्शन के माध्यम से अलग-अलग 16 टीमें एक लाख पॉन्इट के माध्यम से खरीद सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.